रायपुर (अविरल समाचार). कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय को अभी तक पूर्णकालिक कुलपति नहीं मिल पाया है। नए नामों को लेकर चल रहे विवाद के बीच अतिरिक्त प्रभार के रूप में काम कर रहे कुलपति जीआर चुरेन्द्र का कार्यकाल राजभवन से जारी आदेश के अनुसार आगे बढ़ा दिया गया है। आदेश के अनुसार कुलपति चुरेन्द्र को उनके सौपे गए कार्यों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर भी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।