रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने ओजस्वी मंडावी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। ओजस्वी दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं। नौ अप्रैल को हुए नक्सली हमले में भीमा मांडवी का निधन हो गया था। नामांकन पत्र जमा करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची ओजस्वी के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीमा मंडावी की नक्सली हमले में हत्या के बाद दंतेवाड़ा सीट खाली हुई थी। चुनाव को लेकर ओजस्वी ने कहा, ‘मैं तैयारी करुंगी और चुनाव जीतने की पूरी कोशिश करुंगी। मैं अपने प्रचार अभियान की शुरुआत श्यामगिरी क्षेत्र से करुंगी जहां नक्सलियों ने मेरे पति की हत्या की थी। मैं यहां के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के उनके सपने को पूरा करना चाहती हूं।’
ओजस्वी का इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा, सीपीआई से भीमसेन मंडावी, बसपा से केशव नेताम के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार कल्लू भवानी और सुंदरू कुंजाम होंगे। हालांकि यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के बीच है। जहां भाजपा बस्तर की अपनी इकलौती सीट दंतेवाड़ा को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के लिए यह साख की लड़ाई है।
पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस की देवती कर्मा और भाजपा के भीमा मंडावी के बीच हार और जीत का अंतर बहुत मामूली था। वहीं दोनों महिला प्रत्याशी नक्सलियों की बर्बरता का शिकार हैं। देवती कर्मा के पति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की मौत नक्सली हमले में हुई थी। वहीं भाजपा विधायक ने भी इस साल नक्सली हमले में अपनी जान गंवाई है।