चार धाम यात्रा 2020 : आम श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं
नई दिल्ली (एजेंसी). चार धाम यात्रा Char Dham Yatra अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ अवसर पर गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamnotri) धाम के कपाट खुलने के साथ ही आज चार धाम यात्रा का आगाज हो गया है. तय शुभ मुहूर्त दोपहर 12.35 पर गंगोत्री धाम और 12.41 पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये दान में दिए.
यह भी पढ़ें:
अक्षय तृतीया 2020 करें इसमें से कोई भी दो कार्य खुल जायेंगे सफलता के द्वार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन का ख्याल रखते हुए बहुत ही कम लोगों की मौजूदगी में कपाट खोले गए हैं. लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते फिलहाल श्रद्धालुओं को धाम में आने की अनुमति नहीं है. कपाट खुलने के बाद सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहितों को छोड़कर अन्य किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें:
लॉकडाउन के दौरान WhatsApp में आया ये नया फीचर
कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते इस बार केवल 21-21 तीर्थ पुरोहितों को कपाट के उद्घाटन में शामिल होने की अनुमति मिली थी. डोली यात्रा के लिए भी यही प्रावधान किया गया था. हालांकि डोली यात्रा के दौरान भी इसमें शामिल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें:
कनिका कपूर ने कोरोना वायरस फैलाने पर तोड़ी चुप्पी, पढ़ें क्या कहा
डीएम डॉ. आशीष चौहान और पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया श्रद्धालुओं के लिए चार धाम की यात्रा अभी भी पहले की तरह ही प्रतिबंधित है. रविवार दोपहर को जब डोली निकाली गई तो उसमें भी दो ही लोग डोली लेकर चले थे. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंस को मेंटेन किया हुआ था.
यह भी देखें :
Comments are closed.