चंदौली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक पेपर मिल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इसमें करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। चंदौली जिले के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक की पेपर मिल में गुरुवार सुबह आग लगी। जब तक लोग कुछ समझते आग ने विकराल रूप ले लिया। मजदूरों की सूचना पर भेलूपुर से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई हैं। आग से करोड़ों रुपये का सामान जल गया है।
औद्योगिक नगर फेज एक में सालों पुराना गंगा पेपर मिल है। रात की शिफ्ट में सैकड़ों मजदूर इसमें काम कर रहे थे। अचानक से सुबह मिल के एक हिस्से में आग लग गई। मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होती चली गई।
धीरे-धीरे आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मजदूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। शोर सुनकर आसपास की फैक्ट्रियों से हजारों मजदूर इकट्ठे हो गए, लेकिन आग का विकराल रूप देखकर नजदीक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
सूचना पाकर भेलूपुर और चंदौली से फायर ब्रिगेड की छह गाड़िया सुबह सात बजे मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि सुबह दस बजे तक आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी थी। आग से करोड़ों रुपये की मशीनरी, पेपर, फर्नीचर सहित अन्य सामान जले हैं।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शुरुआती चरण में शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है। आग बुझाने के लिए जेसीबी से मिल की दीवार तोड़ी गई है।
