नई दिल्ली (एजेंसी). हरियाणा में विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट से जीते गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने की बात कही है. लेकिन गोपाल कांडा के नाम पर बीजेपी घिरती हुई दिखाई दे रही है. इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर ही विरोधी सुर उठने लगे हैं.
इस मामले पर बीजेपी नेता उमा भारती ने सवाल उठाए हैं. उमा भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है.
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या भी की थी तथा यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है. गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा. लेकिन उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.
उमा भारती ने कहा है, ‘मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें.’ उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरी जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.’