‘गैलेक्टिक सिंक्रोनाइजर’ ने किया तेलीबांधा तालाब किनारे मिट्टी के दीये का निशुल्क वितरण

रायपुर (Raipur) । दीपावली (Diwali 2019) पर छत्तीसगढ़ के कुम्हारों द्वारा बनाये गए मिट्टी के दीए इस्तेमाल करने को लेकर 5 साल पहले शुरू की गई मुहिम अब रंग दिखा रही है। प्रदेश भर में अलग-अलग संगठन इसके लिए जागरूकता फैला रहे हैं। गैलेक्टिक सिंक्रोनाइजर की ओर से आज तेलीबांधा तालाब किनारे मिट्टी के दीए का निःशुल्क वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :

धनतेरस को किया जाता है यमदीप दान, नहीं होता अकाल मृत्यु का भय

कार्यक्रम संयोजक डॉ सत्येंद्र पांडे और सैयद अकील, लायंस क्लब रायपुर मेंस ग्रेटर के सैयद शकील एवं सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि तेलीबांधा तालाब के किनारे हर वर्ग के लोग दीया लेने पहुंचे।  सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, पुलिस और युवाओं के सहयोग से यह कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें :

नवा रायपुर : राजभवन और मुख्यमंत्री निवास का भूमिपूजन धनतेरस को

इस अवसर पर कूटुंब न्यायालय के न्यायाधीश अगर लाल जोशी, गुलजेब अहमद, प्रियंका बिस्सा, अनुराग अग्रवाल, उमेश घोरमोड़े, अमरजीत छाबड़ा, विशाल शुक्ला, विपिन अग्रवाल, कुतुब कपासी, हर्षिता, विनोद पाहवा, किशोर महानंद सहित अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :

‘गजबण पाणी ने चाली’ सपना चौधरी का नया विडियो फिर मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम, देखें विडियो

Related Articles