गर्मी का भारी प्रकोप, बचने के लिए व्यक्ति ने अपनी XUV को गाय के गोबर से लेपा

पुणे (एजेंसी)। कुछ दिनों पहले एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एक टोयोटा कोरोला एल्टिस कार को गाय के गोबर से लीपा हुआ दिखाया गया था। बाद में खुलासा हुआ था कि यह कार अहमदाबाद की सेजल शाह की थी। बाद में उन्होंने एक वीडिया जारी कर बताया कि कार पर गोबर लगाने की क्या असल वजह थी। वहीं अब इस फेहरिस्त में एक डॉक्टर भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी महंगी एसयूवी पर गोबर लीपी फोटो शेयर की है।

पुणे के रहने वाले डाक्टर नवनाथ दुधाल ने अपनी महिन्द्रा एक्सयूवी 500 को गाय के गोबर की कोटिंग कर दी। सकाल टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक दुधाल का दावा है कि पुणे में पड़ रही जबरदस्त गर्मी का उनकी कार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और उन्होंने कार एसी का इस्तेमाल लगभग बंद कर दिया है। उनके पास पहली पीढ़ी की महिन्द्रा एक्सयूवी 500 है।

प्रकाशित फोटो में दुधाल अपनी कार के साथ खड़े हैं और उन्होंने लाइट और ग्लास को छोड़ कर अपनी कार को पूरी तरह से गोबर से लीप दिया है। दुधाल के मुताबिक उनका कार पर गोबर के तीन कोट किए गए हैं और ये एक महीने तक सुरक्षित रहेगा। सूर्य के विकिरण से कार की छत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं इसके बाद कार का तापमान बाहर के मुकाबले 5 से 7 डिग्री कम रहता है।

दुधाल का कहना है गाय के गोबर को पानी और सूती कपड़े की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है। वहीं न तो कार की बॉडी पर गोबर के निशान पड़ते हैं और न ही उसका पेंट खराब होता है। हालांकि कुछ समय तक कार के अंदर गोबर की थोड़ी बदबू जरूर महसूस होती है, जो कुछ समय बाद चली जाती है।

डॉक्टर दुधाल मुंबई में टाटा कैंसर हॉस्पिटल में वरिष्ट डाक्टर हैं। उनका दावा है कि उन्होंने कैंसर रोगियों पर गौमूत्र के फायदों को लेकर काफी पढ़ा है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई स्टडी सामने नहीं आई है, जिसमें गाय के गोबर से कार ठंडी होने में मदद मिली हो।

Related Articles