क्या सेफ हैं आपका पुराना स्मार्ट फोन, पढ़ें कैसे करें चेक

गूगल नहीं दे रहा पुराने स्मार्ट फोन के लिए अपडेट

 

नई दिल्ली (एजेंसी). पुराने स्मार्टफोन्स (Smart Phone’s) के हैक होने का खतरा बढ़ गया है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गूगल पुराने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जरूरी अपडेट नहीं दे रहा। अपडेट न मिलने से पुराने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन हैकर्स के लिए आसान टारगेट बन गए हैं। ऐसे में फोन सेफ है या नहीं, यह चेक करना काफी जरूरी हो जाता है। इसीलिए यहां हम आपको ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन की सेफ्टी को चेक करने का तरीका बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-

भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूचि, ज्योतिरादित्य को मध्यप्रदेश से मौका

पिछले हफ्ते Which? ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि 40 प्रतिशत स्मार्टफोन्स को गूगल की तरफ से जरूरी सिक्यॉरिटी अपडेट नहीं दिया जा रहा। वहीं, ऐपल कई पुराने आईफोन्स को हर साल आने वाले नए आईओएस अपडेट नहीं देता। कंपनियों के लिए पुराने डिवाइसेज के लिए अपडेट रिलीज करना एक मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर आप पुराना स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो आपके डेटा और प्रिवेसी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक कांग्रेस 25 से भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

आमतौर पर सबसे सही रहेगा कि आप उन स्मार्टफोन्स को यूज करें जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट हो जाएं। हालांकि, ये अपडेट भी एक-दो साल बाद मिलने बंद हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप ऐंड्रॉयड 9 या ऐंड्रॉयड 10 ओएस वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो आपका डेटा फिलहाल सेफ है। वहीं, ऐंड्रॉयड 4.0, 6, 7 जैसे पुराने वर्जन डेटा सिक्यॉरिटी के लिहाज के सही नहीं हैं। सॉफ्टवेयर चेक करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और ओएस का वर्जन चेक करें। अगर आपका ओएस पुराना है, तो उसके लिए उपलब्ध अपडेट को चेक करें। अगर आपके पुराने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो बेहतर होगा कि अब आप नया स्मार्टफोन खरीद लें।

यह भी पढ़ें :-

करोड़ों ग्राहकों को फायदा, मिनिमम बैलेंस का झंझट SBI ने किया खत्‍म

ऐपल की अच्छी आदत है कि वह पुराने डिवाइसेज के लिए भी लेटेस्ट ओएस अपडेट रिलीज करता है। यही कारण है कि कंपनी ने पिछले साल आए iOS 13 अपडेट को करीब पांच साल पहले लॉन्च हुए iPhone 6s को भी दिया था। वहीं, साल 2018 में आया iOS 12 साल 2013 में आए iPhone 5s को भी मिला था। ऐसे में अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जो ऐपल के iOS 6 या iOS 7 ओएस को यूज कर रहे हैं, तो अब आपको नया आईफोन ऑर्डर कर देना चाहिए। पुराने आईफोन के ओएस को आप सेटिंग्स में दिए गए जनरल ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, लगातार गिर रहे दाम

Related Articles