कोरोना वैक्सीन : ऑक्सफोर्ड की दवा का इस हफ्ते से भारत में होगा सेकेंड फेस ट्रायल

नई दिल्ली(एजेंसी). कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) : भारत समेत दुनियाभर में अभी भी कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का इंतजार जारी है. कुछ हफ्तों पहले ही ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित की जा रही वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की गई थी. अब भारत में भी इसके दूसरे चरण के मानवीय परीक्षण की तैयारी हो चुकी है. भारत में इस हफ्ते से ये ट्रायल शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

कोरोना वारयस : देश में अबतक 31 लाख के पार केस, 57 हजार से ज्यादा मौत

कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का ट्रायल और निर्माण भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से  कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 3-4 ऐसी जगहों (ट्रायल साइट्स) की पहचान कर ली है, जहां ट्रायल को लेकर सभी तरह की तैयारी दिख रही है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इस वैक्सीन की डोज का इस हफ्ते सोमवार या मंगलवार तक परीक्षण शुरू हो सकता है. ICMR के अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रायल साइट्स में एक साथ परीक्षण शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

CDS बिपिन रावत बोले- चीन के साथ बातचीत नाकाम हुई तो सैन्य विकल्प तैयार

कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के ब्रिटेन में  मानवीय परीक्षण के अच्छे नतीजे दिखे थे और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिली थी. भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका परीक्षण कर रहा है. इसे देश में कोविशील्ड (Covishield) नाम दिया जा रहा है. पुणे में 4 ट्रायल साइट का चयन किया गया है. ये साइट हैं- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जहांगीर क्लीनिकल डेवलपमेंट सेंटर, KEM हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और बीजे मेडिकल कॉलेज और सैसन जनरल हॉस्पिटल.

वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ने रविवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि ट्रायल में सफलता मिलने और सभी तरह के रेगुलेटरी अप्रूवल हासिल करने के बाद ही वैक्सीन का व्यावसायिक निर्माण शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

डिजिटल पेमेंट प्रोसेसिंग का बोझ बढ़ा तो प्राइवेट बैंक वसूलने लगे ग्राहकों से फीस

Related Articles