रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर (Raipur) शहर की समाज सेवी संस्था हर संभव फाउंडेशन ने आज जरूरतमंद लोगों को अनाज एवं सब्जी का वितरण किया. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गए लॉकडाउन के दौरान जो लोग अपनी आजीविका चलाने में समर्थ नहीं हैं. उनको समाज सेवी संगठन आगे आकर मदद कर रहें हैं. इसी कड़ी में संस्था भी अपने स्तर पर प्रयास कर संकट के इस दौर में जनजागरण कर अपनी भूमिका निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें :-
भारत में ये हैं नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी हिन्दी फिल्में, यहां देखिए पूरी लिस्ट
फाउंडेशन की अर्चना बोरा और सुधा निकोसे ने स्वेच्छा से दिव्यांग परिवारों को प्रति परिवार 15 किलो अनाज और 5 किलो हरी सब्जी प्रदान किया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक परिवार को मास्क और साबुन का वितरण भी किया. साथ ही उन्हें लॉकडाउन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ें :-
क्या सेनेटाइजर के इस्तेमाल से है आग लगने का खतरा ?
इस दौरान अध्यक्षा पुष्प लता त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष लता वैद्य, तेजस्विनी घाटगे, बंटी शर्मा, सुब्रत राय, करिश्मा शुक्ला, आरती उपाध्याय, संगीता दुबे, अमृता श्रीवास्तव, रागिनी पाठक सहित सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे. लॉकडाउन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :-