कोरोना वायरस: पेप्सिको देगी 25,000 परीक्षण किट, 50 लाख लोगों का खाना

नई दिल्ली(एजेंसी): पेप्सिको इंडिया (Pepsico India) अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन (Pepsico Foundation) के साथ भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) महामारी से मुकाबला करने के लिए 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट और 50 लाख लोगों का खाना मुहैया कराएगी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पका हुआ भोजन बांटने के लिए उसने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है, जबकि 8,000 गरीब परिवारों को स्माइल फाउंडेशन की मदद से राशन मुहैया कराया जाएगा. कंपनी ने बताया ये पहल कंपनी के वैश्विक कार्यक्रम ‘गिव मील्स, गिव होप’ का हिस्सा है. इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराने के लिए फाउंडेशन ऑफ इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक (फाइंड) के साथ समझौता किया है.

यह भी पढ़ें :-

रिपोर्टरों और एंकरों को मिल रही है धमकियां, NBA ने की कार्रवाई की मांग

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में 70 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 13 लाख लोग इस महामारी की चपेट में है. भारत में कोरोना के मरीज़ों का आकड़ा 4 हज़ार के पार जा पहुंचा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीज़ बढ़ते दिख रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 12 घंटों में 490 पॉजिटिव मामले सामने आये है. इस वक्त भारत में 4067 लोग पॉजिटिव है जिसमें से 3666 सक्रिय है. वहीं 292 लोग ठीक हो चुके है. वहीं मरने वालों की संख्या भारत में 109 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : लॉकडाउन में शिक्षाप्रद हैं श्रीमद्भागवत गीता के ये 5 श्लोक

Related Articles