कोरोना वायरस : देश में पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौत, 3390 मरीज बढ़े, संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमण के कुल 56,342 मामले सामने आए हैं, जिसमें 16,539 मरीज ठीक हुए हैं और 1,886 मौतें हुई हैं. एक दिन में 3390 मरीज बढ़े हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 1274 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 29.35 फीसदी और मौत की दर 3.34 फीसदी है. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 694, गुजरात में 425, मध्य प्रदेश में 193, राजस्थान में 97, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 62, आंध्र प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल में 151, तमिलनाडु में 37, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 30, पंजाब में 28, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 5, ओडिशा में दो, हिमाचल प्रदेश में दो, चंडीगढ़, असम और मेघालय में एक-एक मौत हुई है.सबसे ज्यादा चिंता का विषय महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के लिए है क्योंकि यहां लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. जहां महाराष्ट्र में 17 हजार से ज्यादा केस है वहीं गुजरात और दिल्ली में भी मामले बढ़ते जा रहे हैं.

गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक 10 ऐसे राज्य हैं जहां से भारत के 90.5 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं. वहीं 94 प्रतिशत संक्रमण से मौत भी इन्हीं दस राज्यों में हुई है. आपको बताते है ये कौन से राज्य है जहां से भारत के 90.5 प्रतिशत मामले आ रहे है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल.

देश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले 31.64 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद गुजरात जहां 12.5 प्रतिशत मामले हैं और फिर दिल्ली जहां से 10.44 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.

Related Articles