नई दिल्ली (एजेंसी) : कोरोना वायरस Coronavirus (Covid-19) के लिये भले ही अब तक विश्वभर में कोई दवा नहीं बनी है, लेकिन लोग अपने अपने तरीकों से इस बीमारी से निपटने के तौर-तरीके सुझाने में लगे हैं। सबसे ज्यादा गोमूत्र को बीमारी से मुक्ति में कारगर बताया जा रहा है। इसका असर गोमूत्र की बिक्री पर भी नजर आ रहा है। पिछले करीब एक माह में गाय के दूध से भी महंगे गो मूत्र की बिक्री दोगुनी हो गई है। लोग इसे बीमारी रक्षक दवा के साथ ही अपने घरों में छिड़काव के लिए भी बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
Jio ने पेश किया 5 नए प्लान, मिलेगा दोगुना फायदा, पढ़ें क्या ?
पतंजलि ब्रांड – 80 रुपये का 900 एमएल
पथमेड़ा गोशाला राजस्थान – 140 रुपये लीटर
श्रीश्री रविशंकर – 160 रुपये का 900 एमएल
आसाराम बापू – 80 रुपये का 900 एमएल
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : आज रात से मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर बंद, आवश्यक सेवाए रहेंगी उपलब्ध
गाय के दूध के दाम
सामान्य दूध -45 रुपये लीटर
टेट्रा पैक -62 रुपये लीटर
पाउडर -200 ग्राम-88 रुपये
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस का भारतीय बाजार पर भी असर, FICCI के रिपोर्ट में खुलासा
कोरोना के हल्ले में गोमूत्र की मांग दोगुनी से ज्यादा हो गई है। पहले 20 पीस का एक कार्टून 15 दिन में बिकता था। अब दो से तीन कार्टून 15 दिन में बिक रहे हैं। लोग इसके सेवन के साथ इसे घर में छिड़ककर कोरोना बीमारी से बचने के उपाय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
16 साल में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल, नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम
कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद से पूरे जनपद में इसकी मांग बढ़ गई है। पहले मात्र 300 से 350 कार्टून की सप्लाई थी। यह अब बढ़कर एक हजार कार्टून प्रति माह हो गई है। अब मेरी डेयरी पर गाय के दूध के बजाय गो मूत्र लेने के लिए लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं। इसके लोग मुंहमांगे दाम देने को तैयार हैं। गाय के दूध की मांग यथावत है।
यह भी पढ़ें :-