कोरोना वायरस के लक्षण जानने के लिए अब Amazon Alexa करेगा आपकी मदद, जानें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली(एजेंसी): ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने वॉइस असिस्टेंट Alexa को अपडेट किया है. इसे खासतौर पर इंडिया के लिए अपडेट किया गया है. एलेक्सा अब अपने यूजर्स को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के बारे में बताएगा. यूजर्स एलेक्सा से सवाल पूछगें क्या मुझे कोरोना वायरस है, तो एलेक्सा कोविड-19 के लक्षणों के बारे में बताएगा. ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सवाल पूछने पर जवाब देगा.

Amazon ने कहा, “हमारी एलेक्सा टीम ने आईसीएमआर की गाइडलाइंस के तहत एलेक्सा को कोविड 19 के लक्षणों की जानकारी के साथ अपडेट किया है.” इसके अलावा एलेक्सा 20 सेकेंड तक हाथ धोने का भी सुझाव 20 सेकेंड गाना गाकर देगा.

यही नहीं Alexa कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी अपने यूजर को बताएगा. जैसे अभी तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या, लॉकडाउन से जुड़ी जानकारी. आप एलेक्सा से सवाल पूछ सकते हैं, “एलेक्सा भारत में कोरोना वायरस की क्या स्थिति है, महाराष्ट्र में क्या हालत है.” एलेक्सा से इसका जवाब मिलेगा. इसके अलावा यूजर एलेक्सा से ये भी पूछ सकते हैं कि लॉकडाउन के दौरान हम क्या-क्या कर सकते हैं.

Related Articles