शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

शेयर बजार : सेंसेक्स मजबूत होकर खुला

नई दिल्ली (एजेंसी) .  शेयर बाजार (Share Market) देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है। सेंसेक्स (Sensex India) और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दवाब में क्रमश: 450 और 75 अंक नीचे हैं। सत्र की शुरुआत में हालांकि सेंसेक्स सोमवार के बंद 31390.07 अंक की तुलना में 31611.57 अंक पर 221.50 अंक मजबूत खुला और बढ़कर 31831.63 अंक तक चढ़ गया।
कारोबार के चंद ही मिनटों में बाजार में बिकवाली बढ़ गई और सेंसेक्स 31000 अंक से नीचे लुढ़ककर 30980.83 अंक पर आ गया। हालांकि लिवाली-बिकवाली की उठापटक में सेंसेक्स फिर मजबूत होकर कल की तुलना में फिलहाल दस अंक ऊपर है। निफ्टी 9122.40 अंक पर 75 अंक नीचे है।
सोमवार को कोरोना वायरस के बढ़ने और यूएस फेडरल के ब्याज दरों में कटौती के बाद सेंसेक्स में तेज गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2713.41 अंक गिरकर 31,390.07 पर बंद हुआ।

Related Articles