कोरोना मरीजों में बड़ी गिरावट, 18 जुलाई के बाद आज आए सबसे कम 36469 मामले

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 हजार 469 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 488 लोगों की मौत हो गई. जुलाई के बाद देश में पहली बार एक दिन में इतने कम मामले सामने आए हैं. 18 जुलाई को देश में 34 हजार 884 मामले सामने आए थे. देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और अब मृत्यु दर 1.5% हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 46 हजार 430 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 19 हजार 502लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 72 लाख एक हजार 70लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 25 हजार 857 लोगों का इलाज चल रहा है. कल 63 हजार 842 लोग ठीक हुए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया है कि देश में 26 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 44 लाख 20 हजार 894 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 58 हजार 116 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 3,645 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कल 9,905 मरीज ठीक हुए और 84 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य के कोरोना मामलों की कुल संख्या 16,48,665 हो गई है, जिसमें 14,70,660 रिकवरी और 43,344 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,34,137 हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं.

Related Articles