कोरोना काल में पिछला 24 घंटा सबसे बुरा, सबसे अधिक 195 मौत और सबसे ज्यादा 3900 नए केस आए

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46433 हो गये हैं. इस जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 1568 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित मामलों में 32138 एक्टिव केस है वहीं 12726 लोग ठीक डिस्चार्ज हुए है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई है. कोरोना से एक दिन में 195 लोगों की मौत हुई तो वहीं 3900 नए मामले सामने आए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 583, गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50, आंध्र प्रदेश में 36, पश्चिम बंगाल में 133, तमिलनाडु में 31, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 27, पंजाब में 23, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

हालांकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक अच्छी खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने की दर और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 27.52 फीसदी हो चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि जनवरी महीने में एक लैब से यात्रा शुरू हुई थी और आज देश में 421 लैब काम कर रहे हैं. 310 के करीब सरकारी लैब काम कर रहे हैं और 10 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं. एक दिन में 75 हजार टेस्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 मई तक का लक्ष्य 1 लाख रोजाना टेस्ट का है. मई की शुरुआत में ही 75 हजार टेस्ट हो रहे हैं.

Related Articles