नई दिल्ली (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पान मसाला के एक विज्ञापन को लेकर काफी बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। अब एक कैंसर पेशेंट ने अजय देगवन ने खास अपील की है। राजस्थान के कैंसर मरीज नानकराम ने अजय देवगन से अपील की है कि वो टोबैको प्रोडक्ट का ऐड ना करें मरीज की फैमिली ने बताया कि 40 वर्षीय नानकराम अजय देवगन के फैन हैं। ऐसे में एक्टर उसी प्रोड्क्ट का ऐड कर रहे हैं जिससे उनकी लाइफ प्रभावित हुई है, लेकिन अब उन्हें समझ आ गया है।
इसके लिए नानकराम ने अजय देवगन के नाम के करीबन 1000 पम्पलेट छपवाए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो और उसका परिवार टोबैको खाते थे। मरीज के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अजय देवगन का ऐड धीरे धीरे हर जगह मशूहर हो रहा है और अब शहर के आस पास के लोग भी इसे खाना शुरू कर दिया है। मेरे पिता टोबैको कुछ साल से खाना शुरू किया था और वो उसी ब्रांड को खाते थे जिसका ऐड अजय देवगन कर रहे हैं। मेरे पिता अजय देवगन से इंप्रेस थे लेकिन जब कैंसर की चपेट में आए तो उन्हें लगा कि इतने बड़े स्टार को इस तरह के प्रोडक्ट का ऐड नहीं करना चाहिए।”
कैंसर पीड़ित के अजय से तंबाकू का विज्ञापन ना करने की गुहार लगाने के करीब एक सप्ताह बाद अजय ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अजय देवगन ने मंगलवार को कहा कि वह समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी चीज़ को बढ़ावा न देने का सचेत प्रयास करते हैं और वह तंबाकू का नहीं इलायची का विज्ञापन करते हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा अपने कॉन्ट्रेक में कहा है कि मैं तंबाकू का प्रचार नहीं करूंगा। जो भी वे विज्ञापन हैं वे इलायची का है और मेरे कॉन्ट्रेक में यह कहा गया है कि इसमें कोई तंबाकू नहीं होगा। इसलिए अगर वही कम्पनी दूसरी चीज भी बेच रही है तो मुझे नहीं पता की क्या कराना चाहिए।”