रायपुर (अविरल समाचार). भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष केदार गुप्ता (Kedar Gupta) ने आज भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में संचालित दीनदयाल रसोई में 5 हजार भोजन के पैकेट का सहयोग प्रदान किया.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर : सुपर लॉकडाउन के पहले चाकूबाजी, युवक ने बिल्डर को मारा, गिरफ्तार
टीम हेल्प डेस्क के अमरजीत सिंह छाबडा किशोर महानन्द अमित मैशेरी अनूप खेलकर गोविंदा गुप्ता रितेश मोहरे ने बताया की कोरोना संक्रमण और कम्प्लीट लॉक डाउन की वजह से पिछले लंबे समय से सारे कामकाज बन्द है ऐसे में गरीब तबके के लोग जो रोज कमाकर खाते है उनके सामने दो वक्त के रोटी की जटिल समस्या उतपन्न हुई थी इन्ही लोगो की समस्या के निराकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से दीनदयाल रसोई की व्यवस्था आरम्भ की गई जहां प्रतिदिन गरम भोजन पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है जिस हेतु अलग अलग वार्डो में प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण व्यवस्था की गई है प्रतिदिन एक दानदाता के सहयोग से दीनदयाल रसोई में भोजन पैकेट तैयार किये जाते है भाजपा नेता केदारगुप्ता द्वारा दीनदयाल रसोई के लिए 5000 भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई जिसे सभी जरूरतमंदों में बाटा जाएगा साथ ही जरूरत मन्दों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : अब घर बैठे सीजीहाट से मिलेगी सब्जी, भूपेश बघेल ने किये लोकार्पण
टीम हेल्प डेस्क के गोविंदा गुप्ता, अनूप खेलकर लगातार इस पूरी व्यवस्था में लगे है इनके साथ सहयोग हेतु केदार गुप्ता अंजय शुक्ला छगन मूंदड़ा सुकान्त दावड़ा सुब्रत चाकी सहित अन्य लोग भी मदद कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें :-