कांग्रेस ने की भाजपा नेता छगन मुंदडा के खिलाफ शिकायत, IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने की मांग

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेता छगन मूंदड़ा के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए एडिशनल एसपी साइबर सेल को आवेदन दिया हैं. कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक और आरपी सिंह ने ये शिकायत की हैं.

यह भी पढ़ें :

छग : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में किया बदलाव, शिक्षक व परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी, जरूर पढ़ें

अपनी शिकायत में उन्होंने भाजपा नेता और CSIDC के पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदड़ा के फेसबुक पोस्ट का जिक्र करते हुए लिखा हैं की हाल ही में आयोजित राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर समाचार एजेंसी ANI द्वारा एक विडियो जारी किया गया था. इस विडियो में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों के साथ नृत्य कर रहे थे. इस विडियो को छगन मूंदड़ा ने छेड़छाड़ कर गलत तरीके से जारी किया हैं.

यह भी पढ़ें :

डेटा प्रोटेक्शन बिल पर Wikipedia ने भारत सरकार को लिखा पत्र, नए नियमों से पड़ सकता है भारी असर

भाजपा नेता ने इस विडियो में घटिया तरीके से गाना डालकर 29 दिसंबर को जारी किया हैं इससे हमारे नेता राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. पत्र में फेसबुक का लिंक भी लिखा गया है.

शिकायतकर्ताओं ने इस आधार पर भाजपा नेता छगन मूंदड़ा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की हैं.

यह भी पढ़ें :

छग : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, मुख्यमंत्री ने किया हर साल आयोजन करने का ऐलान

पढ़ें पूरी शिकायत :-

Related Articles

Comments are closed.