कांग्रेस नेता शशि थरूर को पूजा करते वक़्त सिर में आई चोट, लगे 6 टांके

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में पूजा करते वक्त सर में चोट आई है। चोट लगने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके सर में छह टांके लगे हैं। शशि थरूर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई जब शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे। शशि थरूर तुलाभरम अनुष्ठान के तहत खुद को फल और मिठाइयों को बराबर तराजू पर तौल रहे थे, जोकि गिरकर टूट गया जिस दौरान वह घायल हो गए। तुलाभरम अनुष्ठान में अपने वजन के बराबर फल और मिठाई चढाई जाती है।

इस बार के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर एकबार फिर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इनके खिलाफ बीजेपी ने राजशेखरन को मैदान में उतारा है। हाल ही में राजशेखरन ने मिजोरम के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया है।

Related Articles