कांग्रेस की शिकायत पर भाजपा बंगले में कारवाई, प्रचार सामग्री जब्त

ग्वालियर (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। ग्वालियर में बीजेपी के कब्जे वाले सरकारी बंगले पर प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। ये बंगला पहले मुरैना सांसद अनूप मिश्रा के नाम पर आंवटित था। लेकिन बीजेपी के संभागीय मुख्यालय के रूप में जाना जाता था।

कमलनाथ सरकार आने के बाद इस बंगले को खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को आंवटित कर दिया गय था। एसडीएम ने बंगले को खाली करने का नोटिस भी जारी किया था। बावजूद इसके ये बंगला खाली नहीं किया जा रहा था।

ऐसे में कांग्रेस ने प्रशासन से शिकायत की थी, कि सरकारी बंगले में बीजेपी का कब्जा है। साथ ही उस बंगले पर चुनावी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। ऐसे में एसडीएम अनिल बनवरिया ने अपने दल के साथ वहां पहुंचकर उस बंगले को खाली कराया है। साथ ही जो सामग्री बीजेपी से संबधित मिली है, उसे जब्त कर लिया है

Related Articles