रायपुर (अविरल समाचार). कांग्रेस ने अपने 25 सवाल रमन सिंह से तहत ट्विटर के माध्यम से आज 13 वां सवाल पूछा. जिसमे उन्होंने प्रदेश में हुए इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले को उठाया है. कांग्रेस ने अपने सवाल में बैंक घोटाले के मामले में हुए नार्को टेस्ट की रिपोर्ट अदालत को क्यों नहीं सौंपी गई? यह बात उठाई है.
जनता मांगती है जवाब की टेग लाइन से कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला कर रही है. और हर दिन एक सवाल दाग रही है. सत्ताधारी दल इसे कितनी अहमियत दे रहा है. ये दीगर बात है पर सवाल तो उठ रहे है. और चर्चा में भी आ रहे है ? आज के सवाल में कांग्रेस ने बैंक के मेनेजर उमेश सिन्हा के ब्यान का हवाला देते हुए लिखा है की उसने कहा था कि मैंने कई नेताओं को पैसे दिए है. क्या इसलिए इस रिपोर्ट को दबा दिया गया. छत्तसीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अधिकृत ट्विटर हेंडल INCChhattisgarh से आज क्रिएटिव सहित ये सवाल दागा गया है.