कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

नई दिल्ली (एजेंसी)। कश्मीर में जबरदस्त घेराबंदी से बौखलाए आतंकी अब बेकसूरों को बंधक बनाने जैसी कायराना हरकत पर उतर आए हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक शख्स को बंधक बना लिया, जिसे सुरक्षाबलों ने छुड़ा लिया। उधर गांदरबल में भी मुठभेड़ हुई है जहां 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों ने श्रीनगर के डाउन टाउन में भी ग्रेनेड हमला किया है। आतंकी साजिश को देखते हुए श्रीनगर घाटी में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदियां दोबारा लगा दी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर के बटोत इलाके में आतंकवादी एक घर में घुस गए और एक शख्स को बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 3 आतंकी ग्रेनेड हमला करने के बाद घर में घुसे और सुरक्षाबलों ने उनका पीछा करते हुए घेर लिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों आतंकी विजय कुमार नाम के शख्स के घर में घुसे. उस वक्त उनके परिवार के अन्य लोग घर से बाहर थे। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान सेना ने तीन आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि कई गई है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया। इस हमले में ग्रेनेड का प्रयोग किया गया है। आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब जवान गश्त के लिए इलाके में निकले थे। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Related Articles