कश्मीर मुद्दे का असर शेयर बाज़ार पर भी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा

नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक बाजार में मंदी, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और जम्मू-कश्मीर में चल रही अनिश्चितताओं के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 11 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 617.36 अंक यानी 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 36500.86 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी की बात करें, तो 194.45 अंक यानी 1.77 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10802.90 के स्तर पर पहुंत गया।

इससे पहले सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 575.34 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 36542.88 के स्तर पर था। निफ्टी की बात करें, तो 171.35 अंक यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10826 के स्तर पर पहुंत गया था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 465.38 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 36652.84 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 141.90 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10855.50 के स्तर पर खुला।

आज सोमवार को भारतीय रुपया 17 मई के बाद के सबसे न्यूनतम स्तर पर खुला है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 55 पैसे कमजोर होकर खुला। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.14 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 69.59 रुपये पर बंद हुआ था।

Related Articles