बेंगलुरु (एजेंसी)। बेंगलुरू के पुलकेशी नगर में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई अन्य मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। रेस्क्यू टीम ने मलबे से अब तक आठ लोगों को बाहर निकाला है जिन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
मलबे में दबी 4 साल की बच्ची को एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस के त्वरित कार्रवाई बल ने बचाया। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बृहद बंगलूरू महानगरपालिका की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन ने पुलिकेशी नगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर कहा, ‘उस बिल्डिंग में कानून का उल्लंघन करके एक अतिरिक्त मंजिल बनाई गई थी। मैंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने और ऐसी इमारतों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।’