बेंगलुरु (एजेंसी)। एक तेज रफ्तार बेकाबू कार कुछ इस तरह आई कि फुटपाथ पर चल रहे लोगों को ही टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि गाड़ी चलाने वाला चालक नशे में था, जिसकी वजह से उससे ये बड़ा हादसा हो गया।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। जहां साफ देखा जा सकता है कि बेंगलुरु के HSR लेआउट इलाके में एक तेज रफ्तार कार आती है और फुटपाथ पर चल रहे लोगों को टक्कर मार देती है।
ये गाड़ी सड़क की ओर से आती है और सड़क किनारे खड़ी बाइक-साइकिलों को उड़ाती हुई फुटपाथ तक पहुंचती है। जहां पर कुछ पुरुष और महिलाएं चल रहे थे, लेकिन गाड़ी ने उन्हें भी जोरदार टक्कर मारी। जिसमें चार लोग घायल हो गए। ये घटना रविवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है।
पुलिस के अनुसार जिस दुकान के सामने ये हादसा हुआ है वो एक होटल था और लोग अपनी बारी का बाहर इंतजार कर रहे थे, इसके अलावा कुछ लोग बाहर से गुजर रहे थे।
स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के चालक पर पुलिस की तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के तहत केस दर्ज किया गया है।