ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर के अंदर टिक-टॉक वीडियो, हिरासत में युवती

नई दिल्ली (एजेंसी). टिक-टॉक (Tik-Tok) का बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि अब पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर Jagnnath Temple) के अंदर का टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और एक लड़की को गिरफ्तार किया गया.

दरअसल, पुरी के जगन्नाथ मंदिर में कैमरे पर सख्त पाबंदी है. इसी बीच पिछले दिनों मंदिर के अंदर का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद मंदिर प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. सिंहद्वार पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

मामले में सिंहद्वार पुलिस ने वीडियो और सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से यह पाया कि एक नाबालिग लड़की ने इसे बनाया है और टिक-टॉक पर पोस्ट किया है. इसके बाद पुलिस ने लड़की को सिंघद्वार पुलिस स्टेशन पर पेश होने का निर्देश दिया.

निर्देश के बाद निमापारा क्षेत्र की रहने वाली लड़की अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है.

लड़की पर धारा 295(ए), प्राचीन स्मारक अधिनियम के 30 और आईटी अधिनियम के 66 के तहत मामला दर्ज किया गया.

पुरी की एसपी उमा शंकर दास ने कहा कि उसे नोटिस 41 (ए) दिया गया है. इसके बाद पूछताछ और विधिवत चेतावनी के बाद उसे छोड़ दिया गया है.

Related Articles