नई दिल्ली (एजेंसी) एसबीआई ATM : हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, बैंक ग्राहकों को कुछ लिमिटेड ट्रांजेक्शन फ्री देता है. अगर आप ATM से पैसे निकालने की वो फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार कर देते हैं तो आपको उस पर चार्ज देना पड़ेगा. SBI खाताधारक इस चार्ज से बच सकते हैं. SBI अपने खाताधारकों को कार्ड के बिना कैश निकालने की सुविधा देता है. SBI खाताधारक इस सुविधा के जरिए एसबीआई ATM से बिना कार्ड के सुरक्षित रूप से पैसे निकाल सकते हैं. SBI के YONO ऐप के जरिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप बेहद आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
जियो फाइबर : एक अरब डॉलर का निवेश कर सकता है सऊदी अरब का पीआईएफ
एसबीआई ATM कार्ड से बिना कार्ड पैसे निकलने के लिए आपको सबसे पहले YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
अपना इंटरनेट लॉग इन और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें
लेन-देन शुरू करने के लिए, ‘YONO कैश ऑप्शन’ पर जाना होगा
4अब आप ATM ऑप्शन पर क्लिक करें और जितना पैसा निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें और कंफर्म कर दें
SBI आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजेगा
यह नंबर चार घंटे तक वैध होता है.
यह भी पढ़ें:
सीबीआई की जांच शुरू, अभिनेता के कुक रहे नीरज से हो रही पूछताछ
पैसे निकालने के लिए SBI एटीएम पर जाना होगा, वहां जाकर ATM स्क्रीन पर Cardless Transaction चुनें और फिर ‘YONO Cash’ ऑप्शन चुनें
इसके बाद YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर दर्ज करें
YONO कैश पिन नंबर दर्ज करें और मान्य करें
इसके बाद कैश निकल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
सीएम नीतीश कुमार बोले- सितंबर में हो सकता है चुनाव का एलान
SBI Yono ऐप का इस्तेमाल केवल SBI के ATM पर ही किया जा सकता है. SBI ग्राहक YONO ऐप के जरिए एक बार में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इसके जरिए एक दिन में अधिकतम दो बार पैसे निकाले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: