नई दिल्ली (एजेंसी)। उन्नाव दुष्कर्म कांड पर तीस हजारी कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान बुधवार को सीबीआई ने कहा कि निलंबित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं। सीबीआई ने चार्जशीट में विधायक सेंगर के खिलाफ दर्ज किए गए आरोपों को दोहराते हुए कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के आरोप सही हैं। विधायक कुलदीप सेंगर ने अपने सहयोगी शशि सिंह के साथ मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।
कुछ दिन पहले ही आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उत्तर प्रदेश से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इस मामले की सुनवाई अब तीस हजारी कोर्ट में चल रही है। इसी के तहत विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 9 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था।
इधर पीड़िता को भी इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है। कोर्ट ने सीबीआई को एम्स के आस-पास पीड़िता के परिवार वालों के रहने की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीबीआई से गवाहों की सुरक्षा पर सील बंद रिपोर्ट मांगी गई थी।