उन्नाव केस: वकील कोमा से बाहर लेकिन हालत नाज़ुक, पीड़िता की हालत अब भी स्थिर

नई दिल्ली (एजेंसी)। उन्नाव दुष्कर्म मामले में घायल पीड़िता की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़िता कई वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में है। आईसीयू में पीड़िता को एंटीबॉयोटिक्स दवाओं की डोज भी दी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द घाव भर सकें। वहीं, वकील महेंद्र सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि वह अब कोमा में नहीं हैं। कुछ ही दिन पहले दोनों मरीजों को एक-एक करके लखनऊ से दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट किया गया था। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली आने के बाद पीड़िता को स्थिर करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसके बाद ही सर्जरी के जरिये मल्टीपल फ्रैक्चर को लेकर ऑपरेशन किया जाना है।

चूंकि फ्रैक्चर को ज्यादा दिन रखना भी उचित नहीं है। लिहाजा जरूरत के अनुसार डॉक्टरों ने कुछ फ्रैक्चर जोड़ दिए हैं। मैक्सोफेशियल (जबड़े) से जुड़ी सर्जरी बाद में की जाएगी।

Related Articles