ईरान के मॉडल पर ‘मेसी’ का हमशक्ल बन 23 महिलाओं से संबंध बनाने का आरोप

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व के चर्चित फुटबॉलर लियोनेल मेसी को कौन नहीं जानता है। अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर के खेल प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं लेकिन इस बार मेसी का नाम खेल के लिए नहीं बल्कि धोखाधड़ी के मामले को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि इस धोखाधड़ी का आरोप मेसी पर नहीं बल्कि बिल्कुल उनके जैसा ही दिखने वाले एक हमशक्ल पर है।

ईरान के रहने वाले रेजा पारास्तेश पर मेसी के हमशक्ल होने का फायदा उठाते हुए 23 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने और उसके नाम का इस्तेमाल कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। रेजा को ईरान के मेसी के रूप में भी लोग जानते हैं।

धोखाधड़ी के आरोपों से रेजा ने इनकार कर दिया है और खुद को निर्दोष बताया है। मेसी के हमशक्ल पर लगे ऐसे आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं जिसके बाद एक इंटरव्यू में रेजा ने इसे झूठ बताते हुए कहा कि यह खबर मुस्लिम देशों में फैल रही है जो खतरनाक है। मुझे इस खबर से पूरी दुनिया में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि मेरे परिवार को भी भला बुरा कहा जा रहा है।

26 साल के रेजा पारास्तेश तेहरान में रहते हैं और पेशे से मॉडल हैं। वह उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पिता के कहने पर बार्सिलोना की जर्सी में मेसी की तरह फोटो खिंचवाया और वो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इसके बाद रेजा देश ही नहीं पूरे विश्व में चर्चित हो गए और उन्हें ईरानी मेसी कहा जाने लगा।

खुद पर धोखाधड़ी के लगे आरोपों पर रेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया। वीडियो में रेजा ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वैसी कोई हरकत नहीं की है। उन्होंने कहा मैंने 23 महिलाओं से संबंध बनाए क्योंकि उन्हें लगा मैं मेसी हूं। अगर यह सच होता तो कोई न कोई मेरे खिलाफ जरूर शिकायत करता और मुझे जेल हो गई होती।

Related Articles