इस Direct लिंक से चेक कर पायेंगे CG Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने कल यानी 22 जून को शाम करीब सवा पांच बजे एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं, 12 वीं और हायरसेकण्ड्री वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ 23 जून 2020 को  सुबह 11:00 बजे जारी किया जायेगा. इस रिजल्ट का ऑफिशियल एनाउंसमेंट छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह करेंगें. रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे छात्र–छात्राएँ जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट @ cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे 23 जून को दिन में 11 बजे जारी करेगा. इस रिजल्ट को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

सबसे पहले छात्र अपने एंड्राइड मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cnic.in या results.cg.nic.in पर जाकर इसे ओपन करें.

साईट ओपन होने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपनी कक्षा के रिजल्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद छात्र रोल नंबर वाले खाने में अपना रोल नंबर इंटर करें.

रोल नंबर इंटर करते ही आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

छात्र स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर ले लें.

इस साल सीजीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं कक्षा के कुल 3 लाख 54 हजार के लगभग और 12वीं कक्षा के कुल 2 लाख 75 हजार के लगभग छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसका मतलब इन दोनों परीक्षाओं में कुल 6 लाख 29 हजार छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इन परीक्षाओं की शुरुआत 02 मार्च से किया था. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते किये गए लॉक डाउन के कारण ये परीक्षाएँ पूरी नहीं हो पायी थीं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 2019 की परीक्षा के रिजल्ट की अगर हम बात करें तो इस साल की परीक्षा में 10वीं और 12वीं क्लास के कुल लगभग 6 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें से 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 68% और 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 78.43% बच्चों ने सफलता पाई थी. जहाँ निशा पटेल ने  93.33% अंकों के साथ 10वीं क्लास की परीक्षा को टॉप किया था वहीँ 12वीं क्लास की इस परीक्षा को 97.40% अंकों के साथ योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 2019 की यह परीक्षा 01 मार्च से लेकर 29 मार्च तक कराई थी.

Related Articles