इस गेंदबाज को खिला सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली(एजेंसी): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. अबू धाबी में एक धीमी पिच पर हैदराबाद के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों  को परेशान करने में सफल रहे. इस पिच ने राशिद खान की बहुत मदद की जिन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे. सनराइजर्स हैदराबाद आज दुबई के मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेंगी. चेन्नई ने अपने पिछले दो मुकाबले हारे हैं. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में एक बदलाव कर सकती है.

डेविड वार्नर (कप्तान): डेविड वार्नर अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे हैं, लेकिन वह अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. चेन्नई पर जीत के लिए इस ओपनर बल्लेबाज को कम से कम 10-12 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत है.

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर): जॉनी बेयरस्टो जबरदस्त फॉर्म में हैं और दुबई की पिच पर वह घातक हो सकते हैं. उन्होंने पिछले तीन मैचों में दो बार अर्धशतक जड़ा है.

मनीष पांडे: टॉप आर्डर के बल्लेबाज इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहे हैं. हैदराबाद के लिए नंबर तीन पर वह उपयुक्त बल्लेबाज हैं.

केन विलियमसन: पहले दो मैच में बाहर बैठने वाले विलियमसन ने पिछले मैच में शानदार वापसी की है. उनकी वापसी से हैदराबाद का मध्यक्रम मजबूत हुआ है.

प्रियम गर्ग: पिछले तीन मैचों में प्रियम गर्ग को सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. उम्मीद है कि वह टीम में बने रहेंगे.

अब्दुल समद: जम्मू-कश्मीर के इस युवा बल्लेबाज ने पहले ही मैच में अच्छी शुरुआत की है. बिग हिटर के रूप में मशहूर समद हैदराबाद के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

अभिषेक शर्मा: अभिषेक शर्मा बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी रहे हैं. हैदराबाद के लिए इस सीजन में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

राशिद खान: इस गेंदबाज को कोई भी कप्तान अपनी टीम में रखना चाहेगा. निश्चित रूप से चेन्नई के बल्लेबाजों को अपनी गुगली से परेशान कर सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार: भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से काफी प्रभावी रहे हैं लेकिन अभी भी डेथ ओवरों में संघर्ष कर रहे हैं.

सिद्धार्थ कौल: इस मैच में हैदराबाद तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह कौल को खिला सकती है. खलील अहमद पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे.

टी नटराजन: यह गेंदबाज इस सीजन की खोज है और उनके प्रभावी बाउंसर निश्चित रूप से शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस को चुनौती देंगे.

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन

Related Articles