इंदौर में मिले 61 नए कोरोना मरीज , मौत का आंकड़ा पहुंचा 98

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. इंदौर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने के साथ-साथ सैंपलिंग और जांच की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार गुरुवार को 1053 सैंपलों की जांच हुई.

इसमें से 61 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2299 तक पहुंच गया है. नए मिले मरीजों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं. वहीं दो मरीजों की मौत की पुष्टि के साथ मृतकों का आंकड़ा 98 हो गया है.

शहर में जिला प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए नई रणनीति अपनाई है. अब स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग भी ज्यादा कर रहा है और जांच भी. विशेषज्ञों के अनुसार यह रणनीति कारगर भी साबित होगी क्योंकि जल्द से जल्द पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जा रहा. सही समय पर इलाज मिलने से डेथ रेट भी कम होगा, बता दें कि बुधवार को भी इंदौर में 131 नए कोरोना मरीज मिले थे.

Related Articles