इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पाटील को मिला हंसा अवार्ड

कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को भी मिला सम्मान

रायपुर (अविरल समाचार)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV), रायपुर (Raipur) के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील (Dr. S K Patil) को आस्था फाऊंडेशन, मेरठ उत्तरप्रदेश द्वारा प्रतिष्ठित हंसा अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी (नार्म), हैदराबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के अवसर पर नार्म, हैदराबाद के निदेशक डाॅ. सीएच. श्रीनिवास राव द्वारा कुलपति डाॅ. पाटील को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :

धनतेरस में सोने की खरीदी पर 32 प्रतिशत की छुट दे रहा SBI

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील का कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा है। उन्होंनेे छत्तीसगढ़ के आमजनों को कृषि शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित दस अनुसंधान परियोजनाओं को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्राप्त हुआ है। उनके मार्गदर्शन में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों को विगत सात वर्षों से सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्रों का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डाॅ. पाटील का भारत सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की विभिन्न योजना एवं नीति निर्माण समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में लम्बा अनुभव रहा है। उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय को 30 से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें :

किस्मत रेप की तरह है, रोक नहीं सकते तो आनंद लीजिए, कांग्रेस सांसद की पत्नी के सोशल पोस्ट पर बवाल

इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया है जिनमें कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. एस.एस. राव को लाइफ टाइम अचिवमेन्ट अवार्ड, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर के अधिष्ठाता डाॅ. रत्ना नशिने को डिसिं्टग्यूस्ड अवार्ड, कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि विस्तार विभाग के वैज्ञानिक डाॅ. पी.के. सांगोडे को बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड एवं डाॅ. प्रशान्त पाडेण्य को यंग साइंटिस्ट अवार्ड तथा कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के वैज्ञानिक डाॅ. दिनेश पाण्डेय को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :

Non-Jio कॉलिंग के लिए कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए पैक, अनलिमिटेड डेटा के साथ

Related Articles