आयकर विभाग को छापेमारी में तमिलनाडु से मिले 15 करोड़

चेन्नई (एजेंसी)। आयकर विभाग ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाली अवैध नकदी की सूचना के बाद शुक्रवार को चेन्नई, नामक्कल और तिरुनेलवेली में 18 जगहों पर छापेमारी की। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी समेत कई जगहों पर छापों में 14.80 करोड़ रुपए और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनमें कुछ प्रभावी लोगों को भुगतान संबंधी कागजात भी बरामद किए गए।

वहीं चेन्नई इंवेस्टीगेटिव विंग ने कैश हैंडलर्स के एक समूह पर भी छापेमारी की। इन लोगों के बारे में विभाग को जानकारी मिली थी कि ये चुनाव में इस्तेमाल के लिए नकदी एकत्र कर रहे हैं। आकाश भास्करन और सुजई रेड्डी नामक दो व्यक्तियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। आयकर अधिकारी ने बताया कि रेड्डी के पास से 16 लाख की नकदी और एक मलेशियाई कंपनी में 16 करोड़ के निवेश के दस्तावेज बरामद हुए।

Related Articles