आज का राशिफल : पंचांग के अनुसार 4 नवंबर 2020 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज करवा चौथ का पर्व है. आज का दिन सुहागिन स्त्रियों को समर्पित है. आज ही संकष्टी चतुर्थी भी है. आज कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, इसीलिए आज का दिन सभी राशियों के लिए विशेष है. आइये जानते हैं सभी राशियों का आज का राशिफल.
आज का राशिफल, मेष- आज के दिन अपनी ऊर्जा को सहेज कर रखें. ऑफिस के अलावा व्यक्तिगत कामकाज के लिए दौड़धूप बढ़ सकती है. कार्यस्थल पर प्रबंधन क्षमता दिखाने की जरूरत है, लेकिन क्रोध में आकर कोई फैसला न लें. ऑफिशियल कामकाज बेहतर ढंग से पूरा करें. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आगे बढ़कर योगदान देना होगा. कारोबारियों के लिए दिन लाभ देने वाला है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए भविष्य को ध्यान में रखकर मेहनत बढ़ाने की जरूरत है. स्वास्थ्य में रक्तचाप के मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत है. परिवार में स्थितियाँ सुखद-प्रसन्नता पूर्ण रहेंगी. घर में बच्चों के साथ समय बिताएं, उन्हें उपहार भी दे सकते हैं.
वृष- आज आप खुद को दबावरहित और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. दिन की शुरुआत योग और ध्यान से करें. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. विवाद की आशंका है. व्यापारियों को आज घाटे का सामना करना पड़ सकता है. हिसाब-किताब में लापरवाही न बरतें. व्यापार में प्लानिंग को लेकर कुछ परेशानियां आ सकती हैं. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बढ़ाएं. युवाओं को करियर के आधुनिक आयाम खोजने की जरूरत है. सेहत को लेकर थोड़ा सुस्ती छाई रह सकती है. खानपान में लापरवाही न बरतें. ध्यान रखें आज के दिन कोई करीबी भावनात्मक बातें सुनकर आपको फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकता है.
मिथुन- आज के दिन प्रसन्नता को कम न होने दें. धर्म-अध्यात्म पर थोड़ा ध्यान बढ़ाने की जरूरत है. किसी गरीब को संभव हो तो भोजन भी करा सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों को धैर्य का परिचय देना होगा. काम में प्रदर्शन के स्तर पर कहीं से भी गिरावट न आने दें. व्यापारियों को फिलहाल की स्थिति से निराश होने की जरूरत नहीं है. भविष्य में कारोबार में बढ़ोतरी होगी. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज भी परिश्रम करते रहना होगा. स्वास्थ्य को लेकर ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई परेशानी है, उन्हें आराम मिलने की प्रबल संभावना है. घर में माता-पिता की सेवा करें, उनका आशीर्वाद लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ें :
राहुल गांधी का मोदी-नीतीश पर निशाना, बोले- कांग्रेस सरकार में नहीं, फिर भी हमने मदद की
कर्क- आज भविष्य की प्लानिंग करें. मन भटकेगा तो काम में कम लगने से प्रदर्शन भी खराब होगा. कोशिश करें कि पसंद के काम करें. ऑफिस में कामकाज अगर नहीं बन रहा है तो आक्रोशित होकर गुस्सा किसी दूसरे पर न उतारें. व्यापारियों को रोजमर्रा के उत्पाद बेचने में मुनाफा होगा. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए दिन सफलता देने वाला होगा. समय का बहुत सोच समझकर इस्तेमाल करें. हेल्थ संबंधी समस्याएं लापरवाही के चलते घेर सकती हैं. ठंडी चीजों का फिलहाल परहेज करें. दवाएं और दिनचर्या नियमित रखें. घर में सबसे वृद्ध महिला की सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. घर में आपके फैसलों से खुशहाली आएगी.
सिहं- आज के दिन आपके द्वारा लिए गए कुछ कठोर फैसले दूसरे की भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं. नए रिश्ते जोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो थोड़ा रुककर गंभीरता से सोचें. ऑफिस के कामकाज को लेकर सजगता बनाए रखनी होगी. टीम के प्रदर्शन पर भी निगाह रखें. व्यापार में कोई बड़ा धन का निवेश अभी न करें, कानूनी कार्यवाही की आशंका है. ध्यान रखें कि सभी कागज और व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप हों. शराब और सिगरेट से दूरी बनाए रखना ही लाभप्रद होगा. मां की आवश्यकताओं का ध्यान रखें. कोई बड़ा निर्णय ले रहे हैं तो पिता या बड़े भाई से सलाह लेकर ही कदम बढ़ाएं.
कन्या- आज पुरानी प्लानिंग पूरी तरह सफल होती नजर आ रही है. इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और कामकाज में मित्रों की भी मदद मिलेगी. धार्मिक विचार और ईश्वर पर आस्था बढ़ाने वाले काम करें. नौकरीपेशा लोग रूटीन का काम पूरा करने के लिए फोकस और बढ़ाएं. इस समय का बेहतर काम अच्छे भविष्य की राह खोलेगा. खुदरा व्यापारियों के लिए आर्थिक लाभ का दिन है. ग्राहकों की पसंद के मुताबिक स्टॉक बढ़ाएं. खानपान में फाइबर युक्त भोजन बढ़ाएं . मौसम को देखते हुए गर्म पानी और लिक्विड फूड मरीजों को राहत देंगे. परिवार में लोगों को खुश रखने का प्रयास करें. संभव हो तो उनकी मनपसंद चीजें भेंट करें.
यह भी पढ़ें :
करवा चौथ 2020 : जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त और क्या है पूजन विधि
तुला- आज मन में नकारात्मक विचार बनते काम को बिगड़ सकते हैं. किसी भी समस्या को लेकर खुद को भयग्रस्त न बनाएं, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें. शोधपरक काम कर रहे लोगों के लिए दिन शुभ है. कपड़ा व्यापारियों के लिए अधिक मुनाफे की स्थिति नहीं है. विद्यार्थियों और युवाओं के दिन संभावनाओं वाला है, परिश्रम में कमी न लाएं. स्वास्थ्य को लेकर पेट और कमर दर्द की दिक्कत से जूझना पड़ सकता है. हड्डी या मांसपेशी के दर्द से राहत के लिए व्यायाम करना शुरू कर दें. जीवनसाथी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है. माहौल बेहतर करने के लिए उनकी राय से कुछ काम किए जा सकते हैं.
वृश्चिक- दिमाग में चल रही उथल-पुथल की स्थिति में आज ठहराव आने की संभावना है. जरूरी है कि अधिक परिश्रम कर जल्द और मनमुताबिक परिणाम पा सकते हैं. बॉस से महत्वपूर्ण काम और जिम्मेदारियां मिलेंगी. कारोबार में प्लास्टिक का व्यापार करने वालों को बड़े सौदे करने का मौका मिलेगा. युवाओं को करियर में फोकस बढ़ाने की जरूरत है. विद्यार्थी टाइम टेबल के हिसाब से सभी विषयों पर पूरा ध्यान दें. कमर दर्द या मांसपेशीय दर्द उठ सकता है. महामारी को देखते हुए वायरस से लड़ने की क्षमता मिलेगी. महिलाओं को घर के महत्वपूर्ण विषयों में कमान संभालनी पड़ेगी. घर के फैसले लेते वक्त सब की जरूरत का ध्यान रखें.
धुन- आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत करें. गणेश जी को भोग लगाएं. सभी कामकाज में मन लगेगा, गलती की भी आशंकाएं घट रही हैं. इस समय नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाएं. मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सक्रिय रहने की जरूरत है. लकड़ी का कारोबार कर रहे लोगों को मनमुताबिक मुनाफा नहीं मिलेगा. बेवजह का तनाव और काम का बोझ सेहत खराब करेगा. ध्यान रखें अपनी दवाएं और दिनचर्या में अचानक कोई बड़ा बदलाव न लाएं. सामाजिक तौर पर मेलजोल बनाए रखें. मिल न सकें तो घनिष्ठों से फोन पर बातचीत कर हालचाल ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में उठाना पड़ा 7 अरब डॉलर का नुकसान
मकर- आज फैसला लेते वक्त उसके सभी पहलुओं को पूरी गंभीरता से देखना होगा. प्रबंधन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सहकर्मियों को तैयार रखते हुए उनका सहयोग लेने का प्रयास कारगर होगा. अधीनस्थों पर बेवजह नाराज न हों, उनकी मदद से ही बड़े प्रोजेक्ट में आपको सफलता मिलनी है. व्यापारियों को अपना हुनर और अधिक मांजने की जरूरत है. युवा और विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें. स्वास्थ्य के लिहाज से महामारी के दौर में बाहर का भोजन न करना ही लाभप्रद होगा. आंखों में जलन महसूस हो रही है तो ठंडे पानी से धोएं. संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन सकती है.
कुम्भ- आपको जिद्दी स्वभाव आपके लिए अपमानजनक स्थिति पैदा कर सकता है. खुद को संयमित रखें और हर तनावपूर्ण स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश करें. ऑफिशियल निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में ना लाएं. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज की परिस्थितियां ठीक नहीं लग रही हैं. व्यापारियों को संपर्क के लोगों के जरिए काफी लाभ होने की संभावना है. युवा सरकारी नौकरी के मौकों को लेकर अलर्ट रहें. युवा बेहतर प्रदर्शन के लिए तकनीकी शिक्षा पर फोकस बढ़ाएं. हेल्थ को लेकर मानसिक बीमारियों के लिए सचेत रहें. थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत होगी. परिवार में अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है.
मीन- आज के दिन किन्हीं कारणों से मन निराश रह सकता है कामकाजी भी प्रभावित रहेगा आलस्य शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है खुद को सक्रिय रखते हुए मनपसंद रचनात्मक कार्य करें नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को प्रदर्शन बेहतर करने का मौका है व्यापारियों को अच्छे मुनाफे के लिए प्लानिंग में बदलाव करने की जरूरत है युवा वर्ग बेवजह बाहर घूमने फिरने के लिए न निकले विद्यार्थियों को भी परिश्रम बड़ा कर अभ्यास करते रहने की जरूरत है रोगी व्यक्ति मन में नकारात्मक विचार न लाएं परेशानियों का जल्द निदान मिलेगा मित्रों के साथ फोन पर संपर्क बनाए रखें घर में सभी के साथ मेलजोल बढ़ा कर रखें.
यह भी पढ़ें :