नई दिल्ली (एजेंसी). वरिष्ठ काग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambarm) की जमानत याचिका पुनः ख़ारिज कर दी गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी रेगुलर बेल याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि वे गवाहों को प्रभावित कर सकते है.
उल्लेखनीय है की आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम जेल में है. इसके पूर्व उनसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तिहाड़ जेल में मुलाक़ात की थी. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी नियमित जमानत याचिका को यह कहते हुए ख़ारिज किया की वे केस के गवाहों को प्रभावित कर सकते है.
Related Articles
prev
next
Comments are closed.