हैदराबाद (एजेंसी). आंध्र प्रदेश में इन दिनों ईसा मसीह की तस्वीर वाले राशन कार्ड की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसे आंध्र प्रदेश में ही कहीं से वायरल किया गया है. आंध्र प्रदेश में एक राशन कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस राशन कार्ड पर ईसा मसीह की फोटो छपी है. वहीं इस मामले में आंध्रप्रदेश सरकार ने कहा कि ये तेलुगु देशम पार्टी के किसी सदस्य ने इसे साजिश के तहत इंटरनेट पर वायरल किया है.
यह भी पढ़ें :
हरियाणा : कम नंबर आने पर प्राचार्या ने छह बच्चों का मुंह काला कर स्कूल में घुमाया
आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि एक राशन कार्ड डीलर जो वलदामुरु गांव से टीडीपी के मेंबर भी हैं उन्होंने ही साजिशन राशन कार्ड पर ईसा मसीह का फोटो छपवाया और इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें :
झारखंड : चुनाव ड्यूटी में लगे छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ जवानों के बीच गोलीबारी, 4 की मौत
सरकार की तरफ से बताया गया कि ये राशन कार्ड डीलर तेलुगु देशम पार्टी का बड़ा प्रशंसक है. ईसाई धर्म में उसका कोई ताल्लुक नहीं है. सरकार ने ये भी दावा किया कि इससे पहले भी इसी शख्स ने राशन कार्ड पर साईंबाबा की तस्वीर छापी थी और 2017 भगवान बालाजी की फोटो छपवाई थी. नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :