असम : अश्लील तस्वीरों से अपमानित हुई किशोरी ने की आत्महत्या, 2 शिक्षक और 3 छात्र गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी). अपने दोस्तों के साथ कुछ अश्लील तस्वीरें खिंचाने के बाद कथित रूप से अपमानित किए जाने पर 14 साल की एक किशोरी ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने बताया कि नूनमाटी इलाके की रहने वाली किशोरी ने उक्त तस्वीरें बीते 24 अक्तूबर को अपने डांस क्लास में खिंचवाई थी। पुलिस आयुक्त पल्लव तामुली ने बताया कि किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने डांस क्लास में दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाई थीं। लेकिन शिक्षक को जब इसका पता चला तो किशोरी और दूसरे लड़कों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गईं।

छात्रा ने अपनी मौत के लिए अपने तीन सहपाठियों व दो शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस के मुताबिक उक्त तस्वीरें देखने के बाद शिक्षकों ने उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन किशोर व दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles