अमेरिका में विश्वविद्यालय प्रवेश घोटाले में फंसे हॉलीवुड के मशहूर सितारे

लॉस एंजिल्स (एजेंसी)। मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘डेस्पेरेट हाउसवाइव्स’ की हीरोइन फेलिसिटी हफमैन (56 साल) और ‘फुल हाउस’ फिल्म की हीरोइन लॉरी लाफलिन (54 साल) उन 50 लोगों में शामिल हैं, जिन पर मंगलवार को अमेरिकी अमीर घरानों के बच्चों के लिए किए गए करोड़ों डॉलर के कॉलेज एंट्रेंस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। लॉस एंजिल्स न्याय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 13 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें हफमैन भी शामिल है, जबकि लाफलिन फिलहाल कनाडा में है। संघीय अभियोजक के मुताबिक, आरोपियों में सीईओ, फाइनेंसर, शराब निर्माता, फैशन डिजाइनर तक शामिल हैं, इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वतखोरी या नकल के जरिए अपने बच्चों को येल, स्टेनफर्ड, जॉर्जटाउन और सदर्न कैलिफोर्निया जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाया है। इन सभी से फर्जी चंदा लेकर कैलिफोर्निया निवासी विलियम सिंगर ने उनके बच्चों के लिए एसएटी और एसीटी एंट्रेंस एग्जाम फिक्स किए थे। साथ ही यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कोचों को भी अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए रिश्वत दी थी, जबकि ये बच्चे उस स्तर पर खेलने के लायक ही नहीं थे।

हफमैन और लॉरी का नाम भी उन 33 अभिभावकों में शामिल है, जिन्होंने यह रिश्वत दी है। लॉफलिन के फैशन डिजाइनर पति मौस्सिमो गियानुली भी इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन हफमैन के पति और हॉलीवुड शो टाइम ‘शेमलैस’ के स्टार एक्टर विलियम मैके इससे बच गए हैं।

Related Articles