अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अबतक 2952 बार कर चुका है सीमा पर गोलीबारी

जम्मू: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर पाकिस्तान पिछले तीन सालो से भी कम समय में 8571 बार युद्धविराम उल्लंघन कर चुका है. वहीं, इस साल पाकिस्तान जुलाई तक सीमा पर 2952 बात गोलीबारी कर चुका है जिसमें 15 आम नागरिकों और 8 जवानो को जान जा चुकी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी गई है. इन आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर रोज़ाना औसतन 9 बार गोलीबारी होती है. जम्मू के आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा की तरफ से दायर एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान जनवरी 2018 से जुलाई 2020 तक सीमा पर 8571 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है.

इस जानकारी में कहा गया है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर की जा रही इस गोलीबारी में जनवरी 2018 से जुलाई 2020 तक 119 लोगों ने अपनी जान गवाई है, जिसमें 56 सैनिकों की शहादत भी शामिल है. इस जानकारी के मुताबिक अगर सीमा पार से हो रही इस गोलीबारी की तुलना साल 2010 से की जाये तो 2019 में इन घटनाओं में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि 2020 में अब तक सीमा पर यह घटनाएं 60 प्रतिशत तक बढ़ी है.

गृह मंत्रालय का दावा है कि साल 2010 से जुलाई 2020 तक पाकिस्तान ने सीमा पर 11572 बार युद्धविराम उल्लंघन किया है. जिसमें 122 आम नागरिकों की मौत हुई है जबकि 118 सुरक्षाबलों के जवानों ने भी शहादत दी है.

Related Articles