अनंत चतुर्दशी को नहीं होगा गणेश विसर्जन, जाने क्यों ? और कब करें विसर्जन और हवन

रायपुर (अविरल समाचार). अनंत चतुर्दशी : इस वर्ष गणेश भगवान का विसर्जन और हवन अनंत चतुर्दशी मंगलवार को नहीं होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार अनंत चतुर्दशी मंगलवार को हैं और इस दिन भद्रा हैं और सोमवार की रात्रि से पंचक लग रहा हैं . इसलिए गणेश जी का विसर्जन और हवन सोमवार को करना श्रेयस्कर होगा.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिन के आइसोलेशन में, ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव

डॉ. होस्केरे ने बतया कि मंगलवार अनंत चतुर्दशी के दिन मृत्युलोक की भद्रा हैं तथा घनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे और चौथे चरण में आ जाने के कारण इस दिन विसर्जन और हवन नहीं करना चाहिए. वहीं सोमवार को मध्य रात्रि से पंचक भी लग रहा हैं इस दौरान हवन नहीं किया जाता हैं. अतः मंगलवार अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन करना निषिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें :

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज, परीक्षा पर नहीं खिलौने पर मन की बात

डॉ. दत्तात्रेय के अनुसार सोमवार को रात्रि 3:15 बजे के पूर्व भगवान गणेश का हवन और विसर्जन सम्पन्न कर लें. भक्तगण सोमवार को पूरा दिन किसी भी समय विसर्जन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

राशिफल : वृषभ, वृश्चिक, मिथुन राशि वाले रहें सावधान, कर्क और सिंह राशि के जातकों के होंगे कार्य सिद्ध

Related Articles