अनंतनाग: 24 घंटे के भीतर आतंकियों और सुरक्षाबलों में दूसरी मुठभेड़

अनंतनाग (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने यहां 2 से 3 आतंकियों को घेरा हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर अनंतनाग में ये दूसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाके में इनटरनेट सेवा को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।

दरअसल, सुरक्षाबलों को अनंतनाग इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस की साझा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर भी शहीद हो गया, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रुप से जख्मी हैं।

Related Articles