अजित जोगी फर्जी आदिवासी सरकार विधायकी शून्य घोषित करे : नंदकुमार साय

बिलासपुर। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय (Nandkumar Sai) ने कहा है कि पूरे देश में जनजातीय समाज की स्थिति खराब है। उन्होने कहा कि नौकरी, शिक्षा और जमीन के नाम पर आज भी जनजातीय समाज सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं। इसके साथ ही नंदकुमार साय ने कहा कि अजीत जोगी (Ajit Jogi) फर्जी आदिवासी हैं, सरकार जोगी की विधायकी को शून्य घोषित करे, जोगी का जेल जाना तय है।

यह भी पढ़ें :

भूपेश बघेल की पहल पर राज्य स्तरीय नौकरी मेला 21 से

अपने बेवाक बयानों के लिए जाने जाए वाले आदिवासी भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व हो यह जनता का विषय है, जनता और पार्टी तय करे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वे हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, उन्हे जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे निभाएगें। (sbmpl)

Related Articles