हैदराबाद रेप केस : फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन, आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर

हैदराबाद (एजेंसी). तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन कर दिया है. पिछले हफ्ते ड्यूटी पर जा रही 26 साल की महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करके उसे जला दिया गया था. इस घटना के बाद से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ नगरी निकाय चुनाव : प्रदेश कांग्रेस ने जारी की 27 निकायों और पंचायत प्रत्याशियों की सूची

मामले की जल्द सुनवाई के लिए कल राज्य सरकार ने सुझाया कि महबूबनगर अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत में बदलकर मामले की त्वरित सुनवाई की जाए. सरकार ने यह आदेश तब दिया, जब हाई कोर्ट ने विशेष अदालत के लिए विधि सचिव द्वारा भेजा गया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. विशेष अदालत महबूबनगर में इसलिए बनाई गई है, क्योंकि मामला पास के शादनगर थाने में दर्ज है.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : कांग्रेस के नाम लगभग फायनल देर शाम जारी हो सकती हैं अधिकृत सूचि

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मामले की जल्द सुनवाई और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की पहल करने का अधिकारियों को निर्देश दिया था, जिसके तीन दिन बाद यह कदम उठाया गया. हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 27 नवंबर की रात को चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और जलाकर मारने जैसे अपराध को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें :

प. बंगाल : विधानसभा पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मिला मेन गेट पर ताला

Related Articles