स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर गरियाबंद नगर बंद

नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद बैठे धरने पर

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद (अविरल समाचार). नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आज शनिवार को गरियाबंद (Gariabnad) बंद रखा गया हैं. नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगण तिरंगा चौक पर धरने पर बैठे हैं. यह पूरा मामला उस समय गरमाया जब कल मुख्यालय के आसपास हुए 3 हादसों के बाद घायलों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें :

Indian Idol 11 2020 Grand Finale : रविवार को होगा टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में मुकाबला

गरियाबंद नगर के लोग उस समय आश्चर्य में पड़ गये जब उन्होंने बस स्टैंड के पास नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों को बैठकर खाना पड़ा और रात गुजारनी पड़ी । दरसल यँहा पूरा माजरा जिला चिकित्सालय में फैली अव्यस्थाओं और संसाधनों की कमी के चलते होने वाली मुश्किल से रोजना सामना करने वाले लोगों को उनकी तकलीफों से दूर करने की पहल को लेकर है.

शुक्रवार को हुए लागातर 3 हादसों ने नगर के लोगों की इम्तेहान की पराकाष्ठा को पार कर दिया । गरियाबंद में हुए तीन अलग अलग सड़क दुर्घटना में लगभग 30 लोग हुए घायल जिसमे 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिला अस्पताल में डॉ की कमी और संसाधनों के अभाव के चलते लगभग 5 गंभीर घायलों को एक मात्र एम्बुलेंस में ठूस ठूस कर भरकर ले जाया गया । बाकी घायलों के परिजनों ने राजधानी जाने के लिए अपनी व्यवस्था खुद ही की ।

यह भी पढ़ें :

डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में होगी ये खास कारे, जाने कौन सी, क्या विशेषता और कितनी हैं

डॉ की कमी से जूझ रहे नगरवासियों की तकलीफ और बढ़ गई है जब इमरजेंसी के वक्त जिला अस्पताल में पिछले लगभग 2 माह से 108 गाड़ी की सेवा नही मिल पा रही है  जिसके चलते लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है। आज घटी इन दुर्घटनाओं के बाद जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को लगने के बाद वे पार्षदों सहित जिला चिकित्सालय पहुँच गए और घायलों को उचित इलाज नही मिलते देख वही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये । जब इस पूरे मामले की जानकारी नगर के व्यापारियों को लगी । अरसे से जिला अस्पताल में फैली अव्यस्थाओं से रोजना रूबरू हो रहे नगर के व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को समर्थन देते हुए नगर बंद का आव्हान किया । जिला अस्पताल में उचित सुविधाओं और संसाधनों को लेकर उचित व्यवस्था करने के लिये नगर के सभी नागरिक इसको समर्थन देते दिखाई दे रहे है ।

यह भी देखें :

उर्वशी रौतेला का रेड रोज लुक सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, देखें फोटो

ये हैं जिला अस्पताल के लिए प्रमुख मांगे

जिला अस्पताल के लिए प्रमुख मांगों में ट्रामा सेंटर ,कैजुअल्टी रूम ,फीमेल वार्ड ,पोस्टमार्टम के लिए परमानेंट व्यक्ति, वेंटिलेटर ,रेड क्रॉस सोसाइटी स्थापना , बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी ,108 वाहन की कम से कम चार गाड़ी ,आईसीयू रूम,डिलीवरी सीजर ऑपरेशन की सुविधा, उच्च स्तरीय लैब लेजर ऑपरेशन ,सोनोग्राफी, 20 स्टाफ नर्स ,पुलिस सुरक्षा, 24 घंटे जेनेरिक दवा उपलब्धता की मांग।

यह भी पढ़ें :

हनुमान जी को पसंद हैं पान का बीड़ा, जाने कैसे अर्पित करें, कैसे बनाये

 

Related Articles

Comments are closed.