नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। 25 साल के बुमराह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते कहा कि डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए बुमराह एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हां, वह अक्टूबर के पहले सप्ताह में इंग्लैंड जाएंगे और एनसीए के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक भी उनके साथ रहेंगे। तीन डॉक्टर उनके चोट की जांच करेंगे और फिर इसके बाद ही आगे के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।’
दक्षिण अफ्रीकी टीम जब बुधवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ उतरेगी तो थोड़ी राहत की सांस लेगी, क्योंकि स्टार गेंदबाज बुमराह भारतीय टीम में नहीं हैं। बुमराह चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। टीम प्रबंधन से जुड़े सूत्र ने बताया कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री बुमराह को मैदान पर उतारने की जल्दबाजी में नहीं हैं और चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह फिट हो जाएं।
सूत्रों ने कहा, ‘बुमराह छह या सात अक्टूबर को एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। उनकी आगे की योजना तीन डॉक्टरों से मिली राय पर निर्भर करेगी। हमने इस मामले में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों से राय ली है।’