नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व कप 2019 का आखिरी लीग मैच कल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया। हालांकि इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकी की टीम शुरुआत खराब रही लेकिन अंतिम मैच में वह जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा हुई।
ऐसी ही विदाई टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर और जेपी ड्यूमनी को भी मिली। ताहिर और ड्यूमनी का यह आखिरी वनडे मैच था। इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।
अपने आखिरी वनडे मैच के बाद इमरान ताहिर ने कहा, “क्रिकेट से दूर होकर वह अब अपने पत्नी और परिवार को समय देना चाहते हैं। उन्होंने मेरे लिए कई तरह के समझौते किए अब मेरी बारी की मैं उन्हें वो सब कुछ दूं जिसकी उन्हें जरूरत है।”
वहीं जेपी ड्यूमनी का मनना है कि, “इस खेल से दूर होना आसान नहीं है। वह हमेशा इस खेल और इससे जुड़ी बेहतरीन लम्हों को याद करेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी और मैदान पर जिन खिलाड़ियों से उनकी दोस्ती हुई उसे वह हमेशा याद करेंगे।”
अपने आखिरी वनडे मैच में इमरान ताहिर ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 59 रन खर्च एक विकेट लिए जबकि ड्यूमनी ने बल्लेबाजी में 14 रन बनाए।
40 साल के ताहिर के क्रिकेटिंग करियर पर नजर डाले तो साउथ अफ्रीका के लिए वह 20 टेस्ट 107 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ताहिर ने 57 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 173 विकेट दर्ज है। वहीं टी-20 में ताहिर ने 63 विकेट लिए हैं।
ताहिर के अलावा 35 साल के ड्यूमनी साउथ अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ड्यूमनी ने साउथ अफ्रीका के लिए 2103 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल है। वहीं वनडे में उनके नाम 5117 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 27 अर्द्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं जबकि टी-20 में 1934 रन बनाए हैं।
बल्लेबाजी के अलावा ड्यूमनी ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया है। ड्यूमनी ने टेस्ट फॉर्मेट में 42, वनडे में 69 और टी-20 में 21 विकेट लिए हैं।